-
Advertisement
हिमाचली स्टूडेंट्स के लिए ‘डिजिटल इग्निशन कांटेस्ट’ लॉन्च, 1 लाख का इनाम
शिमला। युवाओं में सूचना एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी (Digital Technology) के प्रति रूझान को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग ने निजी एवं सरकारी क्षेत्र के छठी कक्षा से लेकर कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय ‘डिजिटल-इग्निशन कांटेस्ट’ (Digital Ignition Contest) लॉन्च किया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सोमवार को यहां कांटेस्ट लांच किया।
डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि यह कांटेस्ट 01 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कांटेस्ट में भाग लेने के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ‘समृद्ध हिमाचल प्रदेश के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग’ विषय पर एक पीपीटी (PPT) तैयार करनी होगी। 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘शासन, डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग’ विषय पर प्रश्नोत्तरी सत्र और कॉलेज स्तर (12वीं कक्षा से ऊपर) के विद्यार्थियों को ‘शासन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग’ विषय पर एक अवधारणा नोट (Concept Note) तैयार करना होगा।