-
Advertisement
कल भी बंद रहेंगे हिमाचल के शिक्षण संस्थान, सरकार ने छुट्टी घोषित की
शिमला। हिमाचल में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन (Rain and Landslide) को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार 16 अगस्त को सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों (All Govt and Private Educational Institutions) में छुट्टी घोषित कर दी है। यह कदम स्टूडेंट्स और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
हिमाचल प्रदेश बीते एक माह में दूसरी बार आपदा (Natural Calamity) को झेल रहा है। माना जा रहा है कि 9 जुलाई को प्रदेश पर आई भीषण प्राकृतिक तबाही के बाद से लेकर अभी सरकार को 10 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सभी जिलों में लोगों को अपने घर से न निकलने और नदी-नालों के पास न जाने को कहा जा रहा है। राज्य की 850 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। इसी को देखते हुए हिमाचल सरकार के शिक्षा सचिव ने 16 अगस्त को स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले आपदा प्रभावित जिले मंडी में शिक्षण संस्थाओं को 17 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया जा चुका है।