- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। हमीरपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने प्रदेश की जयराम सरकार को चेताया है कि अगर जल्द कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल न किया तो पार्टी भी कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगीं।
हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पेंशन स्कीम को बहाल किया है और इसी तरह हिमाचल विधानसभा में भी कर्मचारियों की पेंशन स्कीम को बहाल किया जाना चाहिए।उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि जल्द इस बारे में विचार किया जाएं नहीं तो पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।
पटियाल ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकामी भरा बताया और कहा कि एक साल में सरकार अपने वादों को पूरा करना तो दूर कोई भी कार्य शुरू नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है और चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित करेगी।
- Advertisement -