-
Advertisement
Jobs: हिमाचल में जल्द मिलेंगी 21000 सरकारी नौकरियां, अंब में खुलेगा मिनी सचिवालय
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में 21 हजार पदों पर भर्तियां (Hiamchal Govt Will Recruit 21 Thousand Post) होंगी। अंब में मिनी सचिवालय खुलेगा, जबकि पंजोआ में पीएचसी और इनडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) बनाया जाएगा। इसका ऐलान रविवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना के चिंतपूर्णी (Chintaopurni) में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी।
सीएम ने कहा कि सरकार राज्य शिक्षा विभाग में अध्यापकों के 5291, पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1226, जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 10 हजार पदों पर भर्तियां करेगी। वन मित्र योजना (Van Mitra Scheme) के तहत 2061 वन मित्रों की भर्ती की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग में 1450 पद भरे जाएंगे। इसी तरह, पटवारियों के 874 पद भरे जा रहे हैं।
अंब को मिलेंगी ये परियोजनाएं
सीएम ने अंब में दो दिवसीय चिंतपूर्णी महोत्सव, स्वां तटीकरण के लिए 10 करोड़ देने की घोषणा भी की। इसके अलावा नैहरियां आईटीआई में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम (Vocational Courses) भी शुरू किए जाएंगे। सीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोई और दियाड़ा में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने तथा इस क्षेत्र में 50 पुराने ट्यूबवेल की मरम्मत करने के लिए 3 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
यह भी पढ़े:Vidhayak Nidhi : सुख सरकार ने बहाल की विधायक निधि,दो जिलों को अभी करना होगा इंतजार
शिक्षा पर खर्च होंगे 300 करोड़
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार (Education Reforms) के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में एक वर्ष के भीतर स्कूल बनना शुरू हो जाएगा। लडोली में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में 62 जन समस्याएं प्राप्त हुईं तथा 24 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए गए, जबकि 13 इंतकाल भी सत्यापित किए गए।