Home » हिमाचल » HPS ऑफिसर बदले, अभिमन्यु वर्मा होंगे DSP रामपुर
HPS ऑफिसर बदले, अभिमन्यु वर्मा होंगे DSP रामपुर
Update: Thursday, May 17, 2018 @ 10:55 AM
शिमला। प्रदेश सरकार ने तीन HPS ऑफिसर का तबादला किया है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार DSP विजिलेंस मंडी अभिमन्यु वर्मा अब DSP रामपुर होंगे।
वहीं, एएसपी चौथी आईआर बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर कुलभूषण वर्मा अब एएसपी(Against post DSP) विजिलेंस मंडी होंगे।
इसके अलावा DSP (लीव रिजर्व) नाहन गुलशन नेगी अब DSP (लीव रिजर्व) पुलिस हेडक्वार्टर शिमला का कार्यभार देखेंगे।