-
Advertisement
Transfer: चुनाव आयोग के निर्देश पर 30 बीडीओ के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Govt.) में सचिव पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास प्रियतू मंडल ने मंगलवार को एक ही स्थान पर तीन साल से जमे 30 खंड विकास अधिकारियों (BDO) के तबादला आदेश (Transfer Order) जारी कर दिए। विभागीय अधिसूचना (Notification) के अनुसार तबादला और तैनाती के आदेश केंद्रीय चुनाव आयोग (CEC) के आदेशानुसार जारी किए गए हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए उन अधिकारियों के तबादले किए जाएं, जिन्हें एक स्थान पर काम करते हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं। हिमाचल सरकार को 31 जनवरी तक आयोग के निर्देश पर अमल करना है।
अब आईएएस और आईपीएस का नंबर
इससे पहले सरकार ने एचएएस अधिकारियों (HAS Officers) के तबादला आदेश जारी किए थे। अब 31 जनवरी तक आईएएस और आईपीएस (IAS And IPS) से लेकर तहसीलदार तक की तबादला लिस्ट जारी हो सकती है।
मंगलवार की अधिसूचना में जिन विकास खंड अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं, उनकी लिस्ट यह है।