-
Advertisement
BJP के वित्तीय कुप्रबंधन पर सरकार का श्वेत पत्र तैयार, अब विपक्ष को घेरने की तैयारी
शिमला। सत्ता में आने के बाद से वित्तीय कुप्रबंधन (Financial Mismanagement) के लिए लगातार BJP पर आरोप लगाती आ रही कांग्रेस ने अब राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Himachal Assembly) में श्वेत पत्र के जरिए विपक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है। श्वेत पत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंत्री चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह के साथ बनाई गई कमेटी की आखिरी बैठक शुक्रवार को यहां प्रदेश सचिवालय में हुई। बैठक के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि श्वेत पत्र (White Paper) तैयार है और विधानसभा सत्र से पहले उसे सीएम को सौंप दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि श्वेत पत्र को विधानसभा में लाने और सार्वजनिक करने का फैसला सीएम का होगा। श्वेत पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में तैयार है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 18 सितंबर को सीएम आवास में सुबह कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा सत्र की रणनीति तैयार होगी। अग्निहोत्री ने BJP समेत जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब सत्र में देगी।
यह भी पढ़े:हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें: प्रियंका ने पीएम को लिखा पत्र
OPS बहाली का बदला लिया BJP ने
उधर इंडिया बनाम भारत की बहस के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि BJP का यह दाव हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में OPS बहाल किया है। इसके बदले केंद्र सरकार ने प्रदेश के कर्ज लेने की सीमा ही घटा दी। मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर OPS विरोधी होने का भी आरोप लगाया है।