-
Advertisement
चंबा के चुराह की 12 सड़कें बनाएगी सरकार, PWD मंत्री ने सदन में बताया
रविंद्र चौधरी/चंबा। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में 12 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण करेगी। इन सड़कों के लिए बजट (Budget) मुहैया करवाया जाएगा। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने गुरुवार को विधानसभा में बीजेपी सदस्य डॉ. हंसराज के सवाल के जवाब में दी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2011 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश में 500 तक की आबादी वाले 17082 गांवों को सड़कों से जोड़ा (Villages To be Connected By Road) जाना था। इनमें से 15556 गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 18 गांवों में सड़कों से जोड़ने का काम चला हुआ है। सरकार चरणबद्ध तरीके से 500 तक की आबादी वाले हरेक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ेगी।
विपक्षी सदस्य के सुझाव पर गौर करेगी सरकार
बीजेपी सदस्य बलबीर वर्मा के सवाल पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा में बताया कि हिमाचल सरकार ऐसे क्षतिग्रस्त भवनों (Damaged Buildings) को, जिनमें बंटवारे के बाद अलग-अलग परिवार रहते हैं, राहत प्रदान करने के विधायक बलबीर वर्मा के सुझाव पर गौर करेगी। नेगी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा (Himachal Rain Disaster) के दौरान चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 531 मकान आंशिक तथा 103 मकानों को पूरी तरह नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आंशिंक तौर पर क्षतिग्रस्त भवन मालिकों को 3.22 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त 103 भवनों के मालिकों को 1.28 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि आवंटित कर दी गई है।