Home » हिमाचल » SMC Teachers की सुविधाएं बढ़ाएगी सरकार
SMC Teachers की सुविधाएं बढ़ाएगी सरकार
Update: Monday, May 7, 2018 @ 11:01 AM
शिमला। सरकार एसएमसी टीचरों को छुट्टी और अन्य सुविधाएं देने के लिए जल्द ही एक नीति लेकर आएगी। यह जानकारी आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश पीरियड बेसिज एसएमसी शिक्षक संघ द्वारा होटल बुडविल पैलेस में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रमशिक्षा विभाग में दी।

उन्होंने कहा कि दूरदराज व अन्य क्षेत्रों में एसएमसी टीचर अपने कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षक जहां पढ़ा रहे हैं, वहां नियमित शिक्षक की नियुक्ति न की जाए, इस पर भी विचार किया जाएगा। इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा अन्य सम्बन्धित विभागों से परामर्श कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि इस कार्य को जल्द क्रियान्वित किया जा सके।
कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कण्डेय ने कहा कि एसएमसी टीचर शिक्षा की ओर भी विशेष ध्यान दें ताकि गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की सरकार की वचनबद्धता प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो सके। उन्होंने टीचरों की समान नीति का आश्वासन दिया। समारोह में चैपाल क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा भी उपस्थित थे।