-
Advertisement
हिमाचल के हर इंडस्ट्रियल एरिया में होगा बिज़नेस प्रमोशन सेंटर- हर्षवर्धन चौहान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में उद्योगों के विस्तार के लिए हर इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में एक बिजनेस प्रमोशन सेंटर (Business Promotion Center) खोलने की सरकार कोशिश करेगी। राज्य के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने रविवार को शोघी में बिजनेस प्रमोशन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। इस मौके पर PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौसजूद थे।बिजनेस प्रमोशन सेंटर के नवीनीकरण पर 1.57 करोड़ रुपय व्यय किये गए हैं। इसमें 6 कमरे हैं, जिसमें एक वीआईपी, तीन सुपर डीलक्स एवं दो डीलक्स कमरों का इंतजाम है। भवन में लाउन्ज, बैंक्वेट हॉल, एक सम्मेलन कक्ष और एक रसोई घर की भी व्यवस्था है।
स्थानीय लोगों को मिलेगी 20 फीसदी छूट
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शोघी में अतिरिक्त भूमि (Extra Land) की उपलब्धता होने पर औद्योगिक क्षेत्र का और विस्तार करवाया जाएगा। शोघी में स्थापित बिज़नेस प्रमोशन सेंटर में स्थानीय लोगों को ठहरने तथा अन्य आयोजनों के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसमें उन्हें 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है। इससे निपटने के लिए सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 4500 करोड़ रूपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। पैकेज में क्षतिग्रस्त मकान के लिए जहां पहले 1.30 लाख दिया जाता था, उसे बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया गया है। इसी प्रकार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों को एक लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
शिमला के पर्यावरण को बचाना जरूरी: विक्रमादित्य
PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला (Shimla) से भीड़-भाड़ को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्रों का योजनाबद्ध तरीके से विस्तार करने की आवश्यकता है। इसी दृष्टि से जाठिया देवी में आवासीय कॉलोनी के निर्माण के लिए 1200 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, जिसका निर्माण कार्य लगभग 500 करोड़ रूपए से शहरी विकास मंत्रालय करेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में आपदा से शिमला शहर में लगभग 600 पेड़ क्षतिग्रस्त एवं काटे गए, इसलिए पर्यावरण की दृष्टि से शिमला को बचाना जरूरी है।
यह भी पढ़े:भुंतर एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर