-
Advertisement
हिमाचल के इन गुरुजनों को मिलेगा राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार, यहां देखें सूची
शिमला। मंगलवार को शिक्षक दिवस (Teachers Day) है। इससे एक दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 13 गुरुजनों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों (State Level Teachers Award) की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार को राजभवन में आयोजित समारोह में इन गुरुजनों को सम्मानित करेंगे।
निदेशालय से जारी सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और विद्यार्थियों को पढ़ाने में विशेष रुचि लेने के लिए दिया जा रहा है। इनमें से तीन शिक्षकों को सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
40 आवेदन गए थे
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हिमाचल प्रदेश से 40 शिक्षकों ने आवेदन (40 Teachers Applied For Award) किए थे। इन आवेदनों की छंटाई प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने की थी। छंटनी के बाद चुने गए शिक्षकों की फाइल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी को भेजी गई थी। सोमवार को जारी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची में 13 नाम चयन कमेटी ने चुने हैं।
कांगड़ा के विजय कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
कांगड़ा जिला के इंदौरा खंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहटली के शिक्षक विजय कुमार डोगरा का चयन हुआ है। मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिक्षक विजय कुमार को सम्मान दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से तीन शिक्षकों के नाम राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) के लिए भेजे गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group