-
Advertisement
हिमाचल में खुलेंगे 40 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर, कैबिनेट की मंजूरी
शिमला (संजू)। हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली (Health System) को बेहतर बनाने के लिए सरकार 40 नए शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर (Wellness Center) खोलेगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इसके अलावा कांगड़ा जिले के देहरा के बनखंडी (Bankhandi In Kangra) में वन्य प्राणी उद्यान की चहारदीवारी, जल संचयन निर्माण और सेवा पथों के निर्माण और हिमाचल प्रदेश चिड़ियाघर संरक्षण प्रजनन सोसायटी के माध्यम से परियोजना लागू करने को स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति-2019 (Himachal Pradesh Industrial Investment Policy) के नियमों में संशोधन करने की स्वीकृति प्रदान की। इससे उदार प्रोत्साहन को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़े: हिमाचल कैबिनेटः पुलिस विभाग में भरे जाएंगे 1226 पद , 30 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित
हमीरपुर में बनेगा बिजली बोर्ड का जोन
कैबिनेट ने लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम लिमिटेड का जोन सृजित करने तथा हमीरपुर में मुख्य अभियन्ता (ऑपरेशन) का कार्यालय स्थापित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। कैबिनेट ने ग्रांट इन एड के उपयोगिता प्रमाणपत्र सरकार को भेजने के लिए एक समय सीमा निर्धारित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।