-
Advertisement
एशियन गेम्स में सोना जीतने वाले हिमाचली खिलाड़ियों को मिलेंगे 15 लाख
शिमला। चीन के हांगझाऊ में हाल ही में संपन्न एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal Winners Himachal Players) जीतने वाले हिमाचली खिलाड़ियों को सरकार 15-15 लाख रुपए का इनाम देगी। इसका ऐलान युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने शुक्रवार को यहां किया। इसे मिलाकर सरकार एशियन खेलों के पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों को कुल करीब एक करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार देगी।
6 खिलाड़ियों ने जीते मेडल
उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में हिमाचल के 6 खिलाड़ियों को मेडल मिले हैं। कबड्डी महिला वर्ग में सिरमौर जिला की रितु नेगी, पुष्पा और कुमारी सुषमा, बिलासपुर की कुमारी निधि शर्मा, सोलन की कुमारी ज्योती तथा कबड्डी पुरूष वर्ग में ऊना जिला के विशाल भारद्वाज स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। इन सभी 6 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपए
बिलासपुर जिला की दीक्षा कुमारी, प्रियंका ठाकुर और शालिनी ठाकुर, सोलन जिला की निधि शर्मा, मिताली शर्मा, भावना एवं मेनका ने हैंडबॉल खेल स्पर्धा (Represented Himachal In Handball Tournament) में देश और राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इन सभी 7 खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा वर्ष 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में पदक जीतने वाले तीन खिलाड़ियों- रेणुका ठाकुर, विकास ठाकुर तथा आशीष कुमार को पुरस्कार स्वरूप 63 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।