Home » हिमाचल » अलर्ट : एचआरटीसी की इन वॉल्वो बसों को किया जाएगा बंद, अंतिम फैसला जल्द
अलर्ट : एचआरटीसी की इन वॉल्वो बसों को किया जाएगा बंद, अंतिम फैसला जल्द
Update: Thursday, October 18, 2018 @ 10:54 AM
शिमला। हिमाचल सरकार जल्द ही एचआरटीसी की उन वॉल्वो बसों का परिचालन बंद करेगी, जो फिलहाल घाटे में चल रही हैं। ये बसें वीरभद्र सिंह की पिछली कांग्रेस सरकार के समय वेट लीजिंग पर ली गई थीं। इनमें दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच चल रहीं कई बसें शामिल हैं।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एचआरटीसी प्रबंधन को घाटे की वोल्वों बसों की सूची सप्ताह के भीतर सौंपने को कहा है। उसके बाद हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला करेगी। ये ऐसी वोल्वो बसें हैं, जो वेट लीजिंग पर चल रही हैं। इस समय दिल्ली और चंडीगढ़ के रूट पर कई वोल्वो बसें घाटे पर चल रही हैं। अब एचआरटीसी इन बसों को बंद करने की तैयारी में है। हिमाचल के कई शहरों से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए 90 के करीब वोल्वो बसें विभिन्न रूटों पर चल रही हैं। गोविंद ठाकुर ने बताया कि सरकार उन वोल्वो बसों को बंद करने जा रही है, जो घाटे में चल रही है। ये ऐसी बसें हैं जो पूर्व सरकार के समय वेट लीजिंग पर चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हम घाटे का सौदा नहीं कर सकते’।