-
Advertisement

Winter Season में कितनों की गई जान, कितना हुआ नुकसान-जानकर रह जाएंगे हैरान
लेखराज धरटा/ शिमला। विंटर सीजन (Winter season) अभी तक हिमाचल (Himachal) को खासे जख्म दे गया है। 12 अक्टूबर से 10 जनवरी तक विंटर सीजन (Winter season) के दौरान न केवल लोगों की जान गई है, बल्कि करोड़ों की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। 12 अक्टूबर से 10 जनवरी तक के जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसों सहित अन्य हादसों में अब तक 314 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसों में 210, डूबने से 3 और अन्य कारणों से 101 की जान गई है। सबसे ज्यादा मौतें मंडी व शिमला में हुई हैं। सबसे कम लाहुल स्पीति में हुई हैं। 12 अक्टूबर से 10 जनवरी, 2020 तक बिलासपुर में 15 की मौत हुई है। चंबा में 26, हमीरपुर में 19, कांगड़ा में 22, किन्नौर में 20, कुल्लू में 43, लाहुल स्पीति में 1, मंडी और शिमला में 47-47, सिरमौर में 21, सोलन में 30 व ऊना में 23 की मौत हुई है। इसके अलावा 59 पशुओं की मौत भी हुई है। इस दौरान करीब 1187.24 लाख की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं 14533. 08 लाख पब्लिक पॉपर्टी को नुकसान पहुंचा है। पीडब्ल्यूडी (PWD) को 10211.97 लाख व आईपीएच (IPH) को 1871.06 लाख का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: बर्फबारी के चलते लाहुल-स्पीति में फंसे 66 लोगों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया Kullu
कहां हुई कितनी मौतें और कैसे
बिलासपुर में सड़क हादसों में 7, डूबने से 1, छत से गिरने से 4, 1 की स्किड होने से, एक की बिजली करंट और एक की सीढ़ियों से गिरने से मौत हुई है। वहीं चंबा में हादसों में 9, पैर फिसलने, पत्थर लगने, आग से व स्किड होने से 1-1 व्यक्ति, चट्टान से गिरने पर पांच, बिजली करंट से दो और अज्ञात कारणों से 5 की मृत्यु हुई है। हमीरपुर में हादसों में 16, पेड़ से गिरने पर दो और पहाड़ी से गिरने पर एक की मौत हुई है। कांगड़ा में हादसों में 19, मधुमक्खियों के काटने से एक और बिल्डिंग से गिरने पर दो की मौत हुई है। किन्नौर में सड़क हादसों में 13, रास्ते से फिसलने पर, बुल हिट, सड़क से गिरने, पोल से गिरने और करंट से एक-एक व रास्ते से गिरने पर दो की मौत हुई है। कुल्लू में सड़क हादसों में 23, डूबने से दो, बिजली करंट से दो, पहाड़ी से गिरने पर 6, आग से 4, स्किड होने से दो और टनल से गिरने, पैराग्लाइडिंग व पत्थर गिरने से एक-एक की मौत हुई है। वहीं सीढ़ियों से गिरने पर एक की जान गई है।
यह भी पढ़ें: बर्फबारी के चलते थमे निजी बसों के पहिए, माफ हो जनवरी माह का SRT
लाहुल स्पीति में सड़क हादसे में एक की मौत हुई है। मंडी में सड़क हादसे में 20 की जान गई है। वहीं, बुल अटैक में एक, स्किड होने से तीन, मधुमक्खियों के काटने से तीन, लैंटल, पेड़ से गिरने व नदी में डूबने से एक-एक की मौत, ढांक से गिरने पर 12, पावर टिल्लर, साइकिल, चट्टान, गौशाला से गिरने व आग से एक-एक की जान गई है। शिमला में सड़क हादसों में 34, गिरने से 11 और पेड़ से गिरने पर 2 की जान गई है। सिरमौर में सड़क हादसों में 16, बिजली करंट और पेड़ से गिरने पर एक-एक, पहाड़ी से गिरने पर दो और छत की रेलिंग टूटने से एक मौत हुई है। सोलन में सड़क हादसों में 29 और बिजली के खंभे से गिरने पर एक की जान गई है। इसी तरह ऊना में सड़क हादसों में 23 की मौत हुई है।