- Advertisement -
मंडी। देश में 2019 से चल रहे जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके शीघ्र क्रियान्वन में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पूरे भारत में पहले स्थान पर आ गया है। यह बात मंडी (Mandi) में हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) ने कही। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को मंडी में सीएम के दौरे के दौरान एक जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mishan) को हिमाचल प्रदेश सरकार ने शीघ्र घरातल पर उतारने का कार्य किया है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश ने पूरे देश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वन में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020.21 में जहां देश के कुछ राज्य अपनी धनराशी भी खर्च नहीं कर पाए हैं।
वहीं, प्रदेश सरकार (State Govt) के प्रयासों से हिमाचल में इस मिशन के तहत 3 किस्तों पर कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार से जल जीवन मिशन के तहत चौथी किस्त के लिए अप्लाई भी कर दिया गया है। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी को नगर निगम का दर्जा देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नागचला में हवाई अड्डा और मंडी में शिवधाम का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा जिससे जिला में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित 1688 करोड़ रुपए की लागत की शिवा परियोजना का पहला चरण कार्यान्वित किया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश के निचले जिलों में ड्रिप सिंचाईए सोलर पैनल, सीए भंडार तथा विपणन आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
- Advertisement -