- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) तेजी से कम हो रहा है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने कहा हिमाचल में संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं।पॉजिटिविटी रेट और मोर्टेलिटी रेट में भी कमी आई है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है।अगले फेज के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।वर्तमान में हिमाचल में एक्टिव केस (Active Case) में भी भारी कमी आई है।आंकड़ों को देखते हुए सरकार को उम्मीद है कि हिमाचल जल्द हो कोरोना मुक्त हो जाएगा, लेकिन सभी को नियमों का कड़ाई से पालन करते रहना होगा और सावधान रहना होगा।अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोविड संक्रमण का कर्व फ्लैट हो गया है। उन्होंने कहा कि अब पंचायत चुनाव और नए साल के जश्न के असर का इंतजार है। इसके लिए10 से 15 फरवरी तक कोविड (Covid) को लेकर नजर रखने की जरूरत है। अगर स्थिति सामान्य रहती है तो हिमाचल में कोरोना खात्मे की और बढ़ेगा। बता दें कि अक्टूबर, नवंबर माह में त्योहारों और शादियों के चलते कोरोना ने रफ्तार पकड़ी थी। सैकड़ों मामले सामने आए थे और कई लोगों की जान गई थी। इसके चलते सरकार को कड़े कदम उठाने पड़े थे। चार जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया था और सोशल गेदरिंग में भीड़ को रोकने के लिए पाबंदियां लगाईं थीं। अब सरकार पंचायत चुनाव (Panchayat Election) और नए साल के असर पर नजर बनाए हुए है। यह देख रही है कि इसके चलते कोरोना फिर रफ्तार ना पकड़े।
हिमाचल में अभी कोरोना स्थिति की बात करें तो अभी 306 एक्टिव केस बचे हैं। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.76 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है। हिमाचल में कुला आंकड़ा 57358 पहुंच गया है। अभी 56074 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 962 की जान गई है। प्रदेश में अब तक 2 मामले सामने आए हैं। यह मामले शिमला (Shimla) से आए हैं। वहीं, 35 लोग ठीक हुए हैं। सिरमौर में 16, कांगड़ा में 7, सोलन में पांच, मंडी में 3, चंबा और शिमला में दो-दो रिकवर हुए हैं।
हिमाचल के तीन जिलों में पांच से भी कम एक्टिव केस रह गए हैं। बिलासपुर व किन्नौर में चार-चार और लाहुल स्पीति में तीन एक्टिव केस हैं। यह जिले कोरोना फ्री की ओर बढ़ रहे हैं। इस वक्त सभी जिलों में 100 से कम एक्टिव केस हैं। सिरमौर में 62, कांगड़ा (Kangra) में 54, शिमला में 45, ऊना में 33, मंडी में 29, हमीरपुर में 24, चंबा में 19, कुल्लू में 15, सोलन में 14 एक्टिव केस हैं। शिमला के 10,045, मंडी (Mandi) के 9,758, कांगड़ा के 7,915, सोलन के 6,620, कुल्लू के 4,312, सिरमौर के 3,334, हमीरपुर के 2,966, बिलासपुर के 2,886, चंबा (Chamba) के 2,880, ऊना के 2,796, किन्नौर के 1,319 और लाहुल स्पीति के 1,243 अब तक ठीक हो चुके हैं। शिमला में 262, कांगड़ा में 201, मंडी में 124, सोलन में 71, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना (Una) में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।
- Advertisement -