-
Advertisement
हिमाचल हाईकोर्ट पहुंचा रामपुर के बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी का प्रमाण पत्र मामला
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने कौल नेगी पर गलत सर्टिफिकेट देने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
कौल सिंह नेगी (Kaul Singh Negi) ने अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधी जनजातीय क्षेत्र के आरक्षण के आधार पर ली है। नेगी ने प्रशासन को गुमराह करके अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र हासिल किया है। जबकि नियमानुसार उसे यह प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सकता है। अदालत को बताया गया कि इस बारे तहसीलदार को शिकायत की गई है, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रार्थी ने अदालत से गुहार लगाई गई थी कि तहसीलदार (Tehsildar Rampur) को इस मामले का निपटारा किए जाने के आदेश दिए जाए। कोर्ट ने मामले का निपटारा करते हुए स्पष्ट किया कि तहसीलदार दो दिनों के भीतर सभी पक्षकारों को सुनने के पश्चात इस मामले पर न्यायसंगत फैसला पारित करे।