-
Advertisement
हाईकोर्ट ने सलापड़ से तत्तापानी सड़क के निर्माण की मांगी स्टेटस रिपोर्ट
शिमला। सलापड़ से तत्तापानी सड़क (Salapar To Tattapani Road) के मामले में हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट (Status Report) तलब की है। अदालत को बताया गया कि अभी यह सड़क सिंगल लेन है और इसे डबल लेन करने के लिए केंद्र सरकार से 219 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। अदालत को बताया गया कि डबल लेन के लिए अतिरिक्त वन भूमि और निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाना बाकी है। वन विभाग की मंजूरी के लिए मामला सक्षम अधिकारी को भेज दिया गया है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई 19 नवंबर को निर्धारित की गई है। अदालत को बताया गया कि इस सड़क का निर्माण कार्य जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। जनहित में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि तत्तापानी से 27 किलोमीटर और सलापड़ से 31 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क (Single Lane Road) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बीच के चार किलोमीटर को भारी बरसात के कारण पूरा नहीं किया जा सका। कोर्ट मित्र ने अदालत को बताया कि बरसात के कारण इस सड़क का तीन किलोमीटर हिस्सा बह चुका है। लेकिन विभाग की ओर से इसे ठीक करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:हाईकोर्ट में जेबीटी, बीएड धारकों के मामले की सुनवाई 19 अक्टूबर को