-
Advertisement
पराला मंडी में घिरे बागवानी मंत्री तो बोले- बागवानों की चिंता भ्रम है
शिमला। हिमाचल में सेब सीजन की शुरूआत के बाद सोमवार को जब बागवानी मंत्री जगत प्रकाश नेगी पराला मंडी (Jagat Prakash Negi in Parala Mandi) पहुंचे, तो बागवानों ने उन्हें घेर लिया। 24 किलो की सीलिंग (24 kg Ceiling) और प्रति पेटी 2 रुपए की कटौती के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। लेकिन नेगी का कहना था कि पहली बार वजन के हिसाब से सेब बेचा जा रहा है। ऐसे में बागवानों (Apple Growers of Himachal) में चिंताएं और कन्फ्यूजन है। सीलिंग का फैसला जनहित में लिया गया था। संशोधन की जरूरत है तो सरकार उसके लिए भी तैयार है।
नेगी ने कहा कि सरकार ने सेब को वजन से बेचने का फैसला बजट सत्र के आखिरी दिन लिया था। मंडियों में सेब वजन के हिसाब से ही बिकेगा। फिर चाहे बागवान 5 किलो की पैकिंग लेकर आते हैं या 24 किलो की। सरकार ने 24 किलो की सीलिंग लगाने का फैसला जनता के हित में देखते हुए किया था अगर इसमें संशोधन की जरूरत है तो सरकार उसके लिए तैयार है और अधिकारियों के साथ बैठकर इसको लेकर फैसला किया जाएगा।
इसलिए यूनिवर्सल कार्टन को रखा फ्लैक्सिबल
यूनिवर्सल कार्टन की उपलब्धता को लेकर नेगी ने कहा कि प्रदेश में सेब को वजन से बेचने का यह पहला साल है। बागवानों को पिछले बचे हुए पैकेजिंग मैटेरियल का नुकसान न झेलना पड़े, इसलिए यूनिवर्सल कार्टन के इस्तेमाल को फ्लैक्सिबल रखा गया है। इससे पहले नेगी ने पराला सेब मंडी बन रहे प्रोसेसिंग यूनिट और मार्केट यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी के लिए सड़क के चौड़ीकरण का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े:बागवानों पर मार के बीच हिमाचल में सेब की सियासत, सरकार बैकफुट में