- Advertisement -
शिमला। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल (Himachal) में भी लोग सामने आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में हिमाचल के कई जिलों में रैलियां की गई हैं। अब किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में किसान सभा भी आगे आ गई है। शनिवार को हिमाचल किसान सभा ने किसान आंदोलन के समर्थन में राजधानी शिमला (Shimla) के रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल में किसान आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है और तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की है।
किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस विचारधारा के लोगों ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या करवाई। आज उसी विचारधारा के लोग सत्ता में हैं। केंद्र सरकार (Center Govt) में बैठे नेता किसान आन्दोलन को कभी खालिस्तान से जोड़ते हैं तो कभी क्षेत्रीय आंदोलन बताते हैं। किसान आंदोलन को ख़त्म करने के लिए केंद्र सरकार कई तरह के हथकंडे अपना रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल किसान सभा (Himachal Kisan Sabha) किसानों के साथ खड़ी है। जब तक कृषि कानूनों को वापिस नही लिया जाता है तक तक इसी तरह से आंदोलन जारी रहेगा।
- Advertisement -