- Advertisement -
चंबा। पठानकोट में आतंकी हमले की आशंका के चलते जिला चंबा के बॉर्डर एरिया में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) हरकत में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) चंबा रमन शर्मा की अगुवाई में चंबा-पठानकोट बॉर्डर पर हाई अलर्ट (High Alert) होने के चलते लोगों की सुरक्षा के मध्यनजर घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) रमाकांत, थाना प्रभारी चुवाड़ी रोहित गुलेरिया व अन्य 80 जवानों ने भाग लिया। इस दौरान चंबा-पठानकोट के सीमावर्ती इलाकों में गश्त व नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी व गश्त के दौरान लोगों को सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया। इसके अलावा चंबा पुलिस (Chamba Police) ने पंजाब का जम्मू – कश्मीर की लगती सीमा पर रावी नदी (Ravi River) के आसपास के तटों पर भी बोट के माध्यम से सर्च अभियान जारी है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया गया कि यदि उन्हें कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घूमता हुआ पाया जाता है तो पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01899-225899 व आपातकालीन नंबर 112 पर सूचित करें। यह सर्च अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
- Advertisement -