Home » हिमाचल » ब्रेकिंग : सीएम जय राम ठाकुर के हेलीकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग
ब्रेकिंग : सीएम जय राम ठाकुर के हेलीकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग
Emergency landing of CM Jai Ram Thakur helicopter
Update: Wednesday, June 20, 2018 @ 4:02 PM
पालमपुर। सीएम जय राम ठाकुर के हेलीकॉप्टर को पालमपुर में इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि खराब मौसम और धुंध के कारण उन्हें पालमपुर में उतरना पड़ा। सीएम को जोंगिंद्र नगर में श्रीरामकृष्ण आश्रम लदरूंही में आयोजित शतचंडी महायज्ञ एवं विराट हिंदू महासम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होना था। इस के लिए उन के हेलीकॉप्टर को दोहग (जोंगिंद्रनगर) में उतरना था लेकिन धुंध के चलते उन्हें पालमपुर में उतरना पड़ा। वहां से वे सड़क मार्ग से जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हुए।