- Advertisement -
नूरपुर। पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत खज्जन में एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नूरपुर अस्पताल (Nurpur Hospital) पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन दोनों को पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए जहां भाई ने दम तोड़ दिया वहीं बहन का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार ठाना गांव का नितिन कुमार अपनी बहन आरती के साथ नूरपुर से अपने किसी रिश्तेदार के बर्थडे का केक लेकर बाइक पर घर आ रहा था।
खज्जन में बाइक सवार नितिन बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक गिर गई। हादसे (Accident) में नितिन को गर्दन की हड्डी में गंभीर चोट लगी व आरती भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को नूरपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें टांडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान नितिन ने दम तोड़ दिया। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नूरपुर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -