- Advertisement -
जवाली। फतेहपुर और जवाली विधानसभा में एक्साइज विभाग पालमपुर के फ्लाइंग स्क्वाड ने करीब एक दर्जन से ज्यादा बीयर बार पर दबिश दी और रिकॉर्ड जब्त किया। एक्साइज विभाग की दबिश की भनक जैसे ही बीयर बार के संचालकों को लगी तो बीयर बार मालिकों के हाथ पैर फूल गए। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बीयर बार का रिकोर्ड भी जब्त किया है। जबकि एक बीयर बार से 27 हजार एमएल देसी शराब भी पकड़ी गई है। मगर कार्रवाई को सार्वजनिक करने में फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें गुरेज कर रही हैं। कहना है कि अभी जानकारी जुटाई जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी ईटीओ विनोद ने बताया कि कार्रवाई जारी है। कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं, दुसरी टीम में अधिकारी एसी किशोर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ देसी शराब पकड़ी गई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट बनाकर आलाधिकारियों को भेजी जाएगी।
पालमपुर स्थित फ्लाइंग स्क्वाड संयुक्त आयुक्त वीके महाजन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम मौका पर कार्रवाई कर रही हैं। अभी तक उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आते ही जानकारी मुहैया करवाई जा सकती है। बता दें कि जवाली, नगरोटा सूरियां, भरमाड़, राजा का तालाब, रैहन, फतेहपुर व बनाल में काफी बीयर बार खुले हुए हैं, उनका पंजीकरण है या नहीं यह कोई नहीं जानता है। सूत्रों की मानें तो बीयर बारों के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है।
- Advertisement -