- Advertisement -
धर्मशाला। उपचुनाव (BY-Election) के बीच धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाए जाने को लेकर छिड़ी जुबानी जंग में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने बड़ी बात कही है। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस वाले कागजी सवाल करते हैं। कागजों में नोटिफिकेशन (Notification) करके राजधानियां बनाते हैं, जबकि बीजेपी (BJP) धरातल पर काम करती है। उन्होंने कहा कि यहां सचिवालय हम लाए, अनकों कार्यालय लाए। धर्मशाला को स्पोर्टर्स सिटी के तौर पर हमने विकसित किया। साथ ही फूड क्रॉफ्ट संस्थान हमने बनाया।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में कांग्रेस (Congress) को अपनी हार से ज्यादा यह चिंता सता रही है कि कितने वोटों से हार होगी। इन्वेस्टर मीट में हिमाचल फॉर सेल के कांग्रेस के नारे को लेकर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उनकी सरकार के समय भी कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया था। उनकी सरकार ने जांच आयोग गठित किया था। जांच में जितने भी गलत काम पकड़े गए वह कांग्रेस (Congress) के टाइम के थे। जब 2012 में कांग्रेस (Congress) सत्ता में आई तो उस रिपोर्ट को दबा दिया गया।
उन्होंने कहा कि बड़ोग में धारा 118 के उल्लंघन पर उनकी सरकार ने एक होटल को जब्त किया था। लेकिन जब कांग्रेस सरकार आई तो उसे वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ठोस मुद्दों पर बात करनी चाहिए, हवाई बातें करने से लाभ नहीं होगा। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल उपचुनाव (By-Election) में बीजेपी के प्रत्याशी विशाल नैहरिया के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां जनसभा को भी संबोधित किया।
- Advertisement -