- Advertisement -
सोलन। एक आर्मी जवान से खाते से एक लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि न किसी को एटीएम (ATM) कार्ड दिया़ न ही ओटीपी और पासवर्ड किसी बताया, फिर भी खाते से पैसे निकल गए। पुलिस थाना सोलन में धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस थाना सोलन में नरेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव डिवारली डाकखाना कोटला तहसील व जिला सोलन ने शिकायत की है।
बताया कि वह आर्मी में 290 फिल्ड रेजिमेंट पंचगांव जम्मू और कश्मीर में पोस्टिंग है। इनका खाता एसबीआई (SBI) ब्रांच जौणाजी में है। जब यह घर आए तो इन्हें बैंक से पता चला कि इसके खाते से कुल मूल 1,40,000 रुपए निकल गए, जिस बारे इसने बैंक से स्टेटमैंट हासिल की तो पता चला कि इसके खाते से हिसार हरियाणा से ATM Withdrawal और GCC के माध्यम से कुल 1,40,000 रुपए किसी ने धोखाधड़ी करके निकाले हैं। इसी दौरान न ही किसी का कॉल आया और न ही इसने किसी को अपना एटीएम (ATM) कार्ड दिया है और न ही ओटीपी (OTP) व पासवर्ड किसी को बताया है। इसके बावजूद भी पैसा किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके खाते से धोखाधड़ी करके निकाल लिया।
- Advertisement -