- Advertisement -
बैजनाथ। कांगड़ा के रानीताल में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण गुस्साए परिजन आज पठानकोट-मंडी एनएच (Pathankot-Mandi NH) पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। परिजनों के साथ टैक्सी ऑपरेटर भी सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे है और नारेबाजी कर रहे हैं। परिजन इस बात को लेकर नाराज है कि 23 दिन बीत जाने के बाद अभी तक टैक्सी चालकअश्वनी के हत्यारों और उसकी टैक्सी का पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
चक्का जाम (traffic jam) के कारण हाईवे पर दोनों ओर लंबा वाहनों का कतार लगी हुई हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को भी ग्रामीणों व परिजनों ने एसडीएम छवि नैंटा को ज्ञापन सौंपा था और कहा था कि अगर पुलिस ने कोर् कार्रवाई न की तो वे बुधवार को प्रदर्शन करेंगे। जाहिर है कि बैजनाथ के टैक्सी चालक अश्वनी चौधरी की 22 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। उसका शव रानीताल के पास मिला था। इतना ही नहीं हत्यारे उसकी टैक्सीभी ले गए गए थे। अभी तक न तो पुलिस हत्या करने वालों को पकड़ पाई है और न ही टैक्सी का पता चल पाया है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -