- Advertisement -
नई दिल्ली/शिमला। मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) समेत देश के अन्य कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सात जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में भारी वर्षा होने की वजह से इसका असर हिमाचल प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा।
वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बीच शुक्रवार को शिमला समेत राज्य के अन्य भागों में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। शिमला में मूसलाधार बारिश से नाले उफान पर हैं और सड़कें पानी से लबालब हो गईं हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि नॉर्थ इंडिया, वेस्टर्न हिमालयन रीजन और पश्चिमी भारत में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। जिसके कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, झारखंड, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर और गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून पश्चिम बंगाल और उत्तर भारत के आस पास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो मिड-ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक फैला है। इसके चलते पश्चिम बंगाल और आस पास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।
राजधानी में दोपहर बाद हुई भारी बारिश से टूटीकंडी आईएसबीटी पर नाले का पानी बसस्टैंड में भर गया। वहीं विकासनगर में एनएच का पानी मलबे के साथ लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। विकासनगर बाजारए देवनगर में कई घरों में मलबा घुसा है। इसके साथ ही ढली टनल के शिवमंदिर के पास बारिश के बाद फिर से पहाड़ दरकने लगा है। इससे पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं। पंथाघाटी में पत्थर गिरने से यातायात बाधित हुआ है। आईजीएमसी के पास ल्हासा गिरने से यातायात आधे घंटे तक बंद रहा। भराड़ीए चम्याणा और चुरट पूल के समीप भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया है।
शुक्रवार को हुई भारी बारिश से डीडीयू अस्पताल के ओपीडी के साथ बने लेबर रूम में पानी भर गया। शुक्रवार को यहां पर ड्यूटी दे रहे कर्मी पानी के बीच आवाजाही करते नजर आए। दूसरी ओर ओपीडी गायनीए आर्थो ओपीडी के बाहर लाइनों में खड़े रहे मरीज परेशान हुए।
- Advertisement -