- Advertisement -
वी कुमार/मंडी। पति की लंबी उम्र के लिए सुबह से भूखी प्यासी अपने दिनचर्या के कार्यों में व्यस्त कमला को क्या मालूम था कि रात को चांद का दीदार करके व्रत संपन्न करने की हसरत, हसरत ही रह जाएगी। मौत ऐसे दबे पांव आई कि कमला को उसकी भनक तक नहीं लगी। सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत मसेरन के दरकालग गांव की 45 वर्षीय कमला देवी पत्नी सुरेश कुमार की बीती शाम को हार्टअटैक से मौत (Died) हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कमला ने भी करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत रखा था और सुबह से ही रोजमर्रा के घरेलू कार्यों में व्यस्त थी। शाम के समय कमला मसेरण गांव के छोटे से बाजार में सजने-धजने का सामान खरीदने गई। उसने बड़े चाव से सारा सामान खरीदा और खुशी-खुशी घर की तरफ अपना रूख किया। अभी कमला बाजार से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि अचानक उसे जोर का चक्कर आया और वह सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़ी।
मौके पर मौजूद लोगों ने कमला को उठाया और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निजी वाहन से कमला को सिविल अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मसेरन पंचायत की प्रधान किरण बाला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों ने इस संदर्भ में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है और आज शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
- Advertisement -