- Advertisement -
नाहन। विकास खंड नाहन की शीतला पंचायत के कटाह गांव में जहरीली दवा (Medicine) के सेवन से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि आखिर युवक ने ऐसा ख़ौफनाक कदम क्यों उठाया। जानकारी के अनुसार कटाह गांव के 37 साल के दीप राम ने टमाटर (Tomatoes) पर छिड़कने वाली जहरीली दवा गटक ली। इससे अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने देर रात दीपराम को ददाहू अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, लेकिन हालत खराब होने के कारण उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। नाहन से भी उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। युवक ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। उधर, रेणुका पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
- Advertisement -