- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने तीन सहायक जिला न्यायवादी अधिकारी इधर-उधर किए हैं, जबकि 21 नए सहायक जिला न्यायवादी अधिकारियों को पहली तैनाती दी है। शिखा राणा को जिला न्यायवादी कार्यालय धर्मशाला से डीसी कार्यालय धर्मशाला को ट्रांसफर किया गया है।
वहीं, गीतांजलि को जिला न्यायवादी कार्यालय नाहन से डीसी कार्यालय नाहन बदला है। जबकि, नितिश गौतम को जिला न्यायवादी कार्यालय बिलासपुर से डीसी कार्यालय बिलासपुर भेजा गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
उधर, सहायक जिला न्यायवादी के रूप में पहली नियुक्ति के तौर पर गौरव शर्मा को डीसी कार्यालय ऊना भेजा गया है। वहीं, सिम्मी शर्मा को सोलन, रूचिका खिट्टा को पुलिस मुख्यालय शिमला, अनिल गुलेरिया को घुमारवीं, आशीष शर्मा को सरकाघाट, आशुतोष परमार को नूरपुर, खेमराज को डीसी कार्यालय लाहौल-स्पीति, विशेष कुमार को अंब, गौरव अग्रिहोत्री को नालागढ़ और शैलजा ठाकुर मंडी में तैनाती दी गई है।
सरकार ने मीनाक्षी को धर्मशाला, मीनाषा को ऊना और दिवाकर को पालमपुर में नई तैनाती दी है। इसके साथ-साथ अमरीक सिंह को नाहन, सुरेंद्र पाल सिंह को एसपी आफिस चंबा, मनोज चौहान को शिमला, मीना भारती को जुब्बल, डिपंल कुमार को हमीरपुर, आशीष भंडारी को डीसी कार्यालय किन्नौर, रामकृष्ण को ऊना और प्रवीण कुमार को मंडी में में तैनाती मिली है।
- Advertisement -