- Advertisement -
पालमपुर। शराब की बोतल हाथ में लेकर छात्राओं के सामने टिक टॉक वीडियो ( Tik Tok Video) बनाने वाला एक कॉलेज कर्मी सुर्खियों में है। मामला पालमपुर (Palampur) के शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय का है। बीते दो दिन से इस तरह के 13 टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहे हैं। कॉलेज का ये कर्मचारी छात्राओं के सामने शराब की बोतल (Liquor bottle) को हाथ में लेकर नाचते-नाचते डॉयलाग भी बोलता सुनाई दे रहा है।
कुछ एक वीडियो कॉलेज में बनाए हैं, जबकि कुछ कॉलेज (College) जाने वाले रास्ते के हैं। एक वीडियो में वह लड़की का हाथ पकड़कर गाना गाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बाबत जब कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. सुजीत सरोच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पीटीए पर रखे गए कर्मचारी के खिलाफ जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
- Advertisement -