- Advertisement -
कांगड़ा। प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी (Jawalamukhi ) में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले (Navaratri fair) 1 अगस्त से 10 अगस्तए 2019 तक आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियों को लेकर आज मंदिर न्यास के बैठक (meeting) कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक (MLA) एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा मेलों के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश (Instructions) दिये। उनहोने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित बनाने तथा सभी स्त्रोतों की क्लोरीफिकेशन के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन न करने का आग्रह करते हुए कहा कि दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से कई बीमारियो के फैलने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, गृह रक्षा, परिवहन, विद्युत, इत्यादि सम्बन्धित विभाग पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहें।
- Advertisement -