- Advertisement -
धर्मशाला। वन्य प्राणी वृत्त (उत्तरी) धर्मशाला (Dharamshala) में अनुबंध आधार पर वन रक्षक (Forest guard) के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के शारीरिक क्षमता परीक्षण (Physical Test) की तिथियां घोषित कर दी हैं। अरण्यपाल वन्य प्राणी वृत्त धर्मशाला प्रदीप ठाकुर ने बताया कि शारीरिक क्षमता परीक्षण (Physical Test) 12 से 14 जून तक प्रातः 9 बजे से पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 जून को प्रातः 9 बजे से रोल नंबर 2100001 से 2100250, 13 जून को 2100251 से 2100500 तथा 14 जून को 2100501 से 2100753 तक के रोल नंबर वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने अभ्यर्थियों (Candidates) से निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर मूल दस्तावेजों एवं ऑनलाइन अप्लाई की गई प्रार्थना पत्र की डाउनलोड प्रति सहित भाग लेने का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त जिन आवेदकों ने ऑफ-लाइन अनुबंध आधार पर वन रक्षक भर्ती (Forest Guard Recruitment) के लिए आवेदन किया है वे भी अपना एडमिट कार्ड (admit card) सहित निर्धारित समय व स्थान पर दस्तावेजों सहित उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-224939 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -