- Advertisement -
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) यातायात के लिए बंद हो गया है। एक जगह जलस्तर बढ़ने के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई है तो दूसरी तरफ भीषण भूस्खलन (Landslide) होने से यातायात बंद (Traffic stop) हो गया है। मंडी और कुल्लू जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी (Beas River) के जलस्तर (Water level) में भारी ईजाफा हो गया है। इस कारण दवाड़ा के पास ब्यास नदी का पानी हाईवे तक आ पहुंचा है। जलस्तर बढ़ने के कारण हाईवे कहीं नजर नहीं आ रहा इसलिए एहतियात के तौर पर यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा जा रहा है। वहीं कुल्लू से मंडी आ रहे वाहनों को भी यहीं से भेजा जा रहा है। औट थाना प्रभारी ललित महंत अपनी पूरी टीम के साथ दवाड़ा के पास मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि ब्यास नदी का पानी हाईवे पर आने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और ट्रेफिक को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है।
वहीं इसी हाईवे पर सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले जड़ोल गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है। इस कारण यहां पर हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी.लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री फंस गए हैं। यहां काफी ज्यादा मलबा आया है जिसे हटाने में काफी ज्यादा समय लग सकता है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मलबा जल्द ही हटाकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं लेकिन प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं।
- Advertisement -