- Advertisement -
केलंग। लाहुल-स्पीति (Lahul-Spiti) के उदयुपर में रविवार 11 अगस्त को 16वें जनमंच (Jan Manch) का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय करेंगे। उदयपुर विकास खंड की सभी 10 पंचायतों के लोगों की जन समस्याएं इस जनमंच में सुनी जाएंगी। डॉ मार्कंडेय लाहुल-स्पीति जिला के आठ दिवसीय प्रवास पर
रहेंगे। मार्कंडेय 10 को सायं चार बजे गोंदला में तिन्न छेषू मेला की अध्यक्षता करेंगे। 12 को सुबह 10 बजे केलंग में आयोजित की जा रही इनवेस्टर मीट, 13 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर केलंग में आयोजित किए जा रहे किसान मेला की अध्यक्षता करेंगे।
14 को केलंग में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय जनजातीय मेला 2019 का शुभारम्भ करेंगे। डॉ मार्कंडेय 15 को सुबह 11 बजे केलंग में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की अध्यक्षता करेंगे। इसी तरह 16 को उदयपुर में लोगों की शिकायतें सुनेंगे, तथा सायं छह बजे त्रिलोकीनाथ में आयोजित किए जाने वाले पोरी मेला का शुभारंभ करेंगे। 17 अगस्त को कृषि मंत्री काजा में दोपहर बाद लादरचा मेला का शुभारंभ करेंगे।
- Advertisement -