- Advertisement -
कुल्लू । जहां सरकार की ओर से कई हेल्थ स्कीम शुरू की गई है वहीं क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू( Regional Hospital Kullu) में गर्भवती महिलाओं को मुफ्त मिलने वाली दवाइयां तक उपलब्ध नहीं है। हाल यह है कि गर्भवती महिलाओं ( Pregnant women) को निजी स्टोर ( Private store) से दवाइयां खरीदनी पड़ी है। मणिकर्ण घाटी के चौकी निवासी गुप्प राम का कहना है कि बीते दिनों गुप्त राम पत्नी चैतन्या को प्रसव के लिए कुल्लू अस्पताल में बर्ती करवाया। यहां पर आपरेशन के बाद उसके बच्चा पैदा हुआ। इस दौरान उसे 4 दिनों तक अस्पताल में एडमिट रखा है। लेकिन इसी दौरान लगभग 1500 रुपए की दवाइयां बाहर से भी मंगवाई। उन्होंने कहा कि इसके बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद डाक्टर ने दवाइयां लिखी। जब वह 115 नंबर डिस्पेंसरी में दवाएं लेने गया तो स्टाफ कहा कि दवाइयां खत्म है और बाहर से ले लो। गुप्प काम ने जब स्टाफ से कहा की डाक्टर ने 115 नंबर से दवाएं लेने को कहा है तो स्टाफ ने उससे अभद्र व्यवहार किया।
यह भी पढ़ें : कुल्लू: अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तरुण और नेहा को चुना बेस्ट एथलीट
उसके बाद गुप्त राम ने सीएमओ से मिलने गए लेकिन सीएमओ ( CMO)के व्यस्त होने के बाद एमएस के पास गए और उसके बाद लिखित में शिकायत दी। अगले दिन एमएस की दखल पर गुप्त राम को डिस्पेंसरी से दवाइयां मिली। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि जब सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं व नवजात को मुप्त में दवाएं दी जाती है तो गर्भवती महिलाओं को निजी स्टोर में क्यों दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। गुप्त राम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार को सभी तरह की सुविधा मुहैया करवानी चाहिए ताकि गरीबी के कारण गर्भवती महिलाओं को दिक्कत ना झेलनी पड़े।
- Advertisement -