- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने 10 पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन्हें डीएसपी (DSP) बनाया गया है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई है। इंस्पेक्टर (Inspector) से डीएसपी बनाए पुलिस (Police) अधिकारियों में हेमराज, जगदीश चंद, गुरबचन सिंह, राम देव, संजीव कुमार, वरूण पटियाल, बिन्नी मिन्हास, मुकेश कुमार, कैलाश चंद व सुनील कुमार शामिल हैं। इन इंस्पेक्टर को एचपीएस (क्लास वन) में पदोन्नत किया गया है।
पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट दस दिन के अंदर पुलिस हेडक्वार्टर शिमला (Police Headquarter Shimla) में देनी होगी। इन पुलिस अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
- Advertisement -