- Advertisement -
हिमाचल अभी अभी। प्रदेश में सोमवार को मौसम( Weather) ने अपना मिजाज बदल लिया है। प्रदेश की राजधानी शिमला ( Shimla) सहित कई इलाकों में तेज व हल्की बारिश हो रही है। प्रदेश के निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ सुबह तेज हवाएं भी चली। कई जगहों पर बारिश होने के कारण मौसम सुहावना हो गया। कुल्लू( Kullu) के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई है। कांगड़ा और इसके आसपास सुबह के समय बारिश के छींटे पड़े। नाहन व इसके आसपास के इलाकों में दस बजे के आसपास आसमान में काले बादल छाए और तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ( weather department) की ओर से सोमवार से हिमाचल प्रदेश में गर्ज के साथ बारिश होने व ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
सोमवार सुबह से क्षेत्र में शुरू हुई झमाझम ने बागवानों को परेशानी में डाल दिया है। बारिश होने से मौसम में एकाएक भारी तबदीली आने से ठंडक बढ़ गई है। पारा लुढ़क कर दस डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है । मौसम में आई यह तबदीली सेब की फसल के लिए घातक मानी जा रही है । इन दिनों सेब व स्टोन फ्रूट्स की फ्लॉवरिंग अपने पूरे शवाब पर है। विशेषज्ञों के अनुसार फ्लॉवरिंग के लिए 20 डिग्री से अधिक तापमान आवश्यक होता है । लिहाजा तापमान में आई यह गिरावट फ्लॉवरिंग को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है एवं इसका असर आगामी सेब और स्टोन फ्रूट्स की फसल पर पड़ सकता है ।
हालांकि नौ अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी हवाएं सक्रिय रहने की संभावना है। आज मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हो सकती है। मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। दस से लेकर 13 अप्रैल तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
- Advertisement -