- Advertisement -
नाहन। शहर के समीप लगते तालों गांव के जंगल में 13 फीट लंबे अजगर की दस्तक से लोगों में दहशत बन गई है। दहशत भी क्यों न हो, जिस वक्त अजगर पर लोगों की नजर पड़ी तो वह जिंदा कक्कड़ को निगल रहा था। इस भयानक दृश्य को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बताया गया कि रात के समय कक्कड़ के चिल्लाने की दर्दनाक आवाजें गांव में सुनाई दे रही थीं। ग्रामीण जब कक्कड़ की आवाजें सुनकर तालों नदी के किनारे पहुंचे तो देखा कि एक भयानक अजगर ने कक्कड़ को जिंदा जकड़े हुआ था। लोगों ने उसे छुड़ाने के लिए जब कोशिश की तो अजगर उसे छोड़कर वहां से भाग गया। उसके बाद वह अपने घर आ गए।
बाद में स्थानीय निवासी संदीप के बेटे यश ने नदी के किनारे खेत के साथ अजगर को कक्कड़ निगलते हुए देखा। छोटा बच्चा इस खौफनाक मंजर को देखकर घर की ओर भागा और अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो अजगर कक्कड़ को निगल चुका था। गांववासियों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया। अजगर धीरे-धीरे रेंगता हुआ नदी के साथ आगे बह गया। लोगों ने बताया कि अजगर 13 फीट लंबा था। धनवीर ठाकुर का कहना है कि इतना बड़ा अजगर को क्षेत्र में पहली बार देखा गया है। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों में खौफ है कि अजगर कक्कड़ को निगल सकता है तो मवेशियों को भी अपना शिकार बना सकता है। कई बार छोटे भी बच्चे जंगल से गुजरते हैं। इसको लेकर तालों के लोग खौफजदा हैं।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -