- Advertisement -
ऊना। देश की नामी कंपनी मैसर्ज लिवगार्ड बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों में 70 पद अधिसूचित किए हैं। जिसके लिए 27 जून को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में सुबह 11 बजे साक्षात्कार होंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि कंपनी ट्रेनी वर्कर्स के 30, ट्रेनी ऑपरेटर्स के 30, डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी तथा विंडर के 5-5 पद भरेगी। ट्रेनी वर्कर्स के लिए अभ्यार्थी की आयु 18-23 वर्ष के युवा तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं या जमा दो होनी चाहिए। ट्रेनी ऑपरेटर के लिए आईटीआई से इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, फिटर या वेल्डर का कोर्स किया होना चाहिए तथा आयु 18-23 वर्ष होनी चाहिए।
रोजगार अधिकारी के अनुसार डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के लिए आयु 18-25 वर्ष तथा मैकेनिकल या इलेक्ट्रीकल में डिप्लोमा होना आवश्यक है। विंडर के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष है तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं, जमा दो या फिर आईटीआई से पास होना आवश्यक है।
इसके अलावा दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता व जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड के साथ ऊना रोजगार कार्यालय ऊना में सुबह 11 बजे पहुंच जाएं
- Advertisement -