- Advertisement -
ऊना। उपमंडल अंब के तहत कुठियाड़ी गांव स्थित एक निजी स्कूल में तीन विभागों की ज्वाइंट रेड में 44 एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) बरामद हुए हैं। इनमें 25 सिलेंडर भरे हुए थे और 19 खाली थे। यह सभी सिलेंडर (Cylinder) कमर्शियल हैं। सभी सिलेंडर गो गैस कंपनी के हैं। हैरत की बात है कि ऊना में गो गैस कंपनी की कोई एजेंसी नहीं है।
फिर निजी स्कूल में इस कंपनी के सिलेंडर कहां से आए और क्यों रखे गए यह जांच का विषय है। स्कूल प्रबंधन भी सिलेंडर रखने का लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा सका है। स्कूल में इतने सिलेंडर (Cylinder) रखना बड़े हादसे को न्यौता देने से कम नहीं है। निजी स्कूल से सिलेंडर (Cylinder) बरामद होने के बाद छापेमारी में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुपी साध ली है। कोई भी मामले में खुल कर बोलने को तैयार नहीं है। वहीं स्कूल में यह सिलेंडर कब से पड़े हैं, इसका भी अभी काई खुलासा नहीं हो सका है।
एसडीएम (SDM) अंब तोरूल एस रवीश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है। जांच का जिम्मा खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपा गया है। उधर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच एसडीएम (SDM) अंब की अगुवाई में की जा रही है। मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई अमल की जाएगी।
- Advertisement -