- Advertisement -
ऊना। शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस (Police) टीम के साथ मारपीट में अपने स्टाफ पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी (BJP) के निशाने पर आए कांग्रेस (Congress) विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश सरकार पर उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया। रायजादा ने कहा कि खनन और नशा माफिया के विरुद्ध उनकी आवाज को दबाने के लिए ही उन्हें टारगेट किया गया है।
वहीं, रायजादा ने सोशल मीडिया पर रायजादा की गाड़ी से शराब पकड़े जाने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस (Police) में शिकायत सौंपी है। वहीं, बीजेपी द्वारा विधायक की सदस्यता रद्द करने की उठाई गई मांग पर रायजादा ने कहा कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वह खुद ही इस्तीफा (Resign) दे देंगे।
ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा के स्टाफ द्वारा पुलिस कर्मियों से मारपीट के लगे आरोपों के बाद रायजादा ने ऊना में पत्रकारवार्ता की। रायजादा ने कहा कि पुलिस की जिस तरह की कार्रवाई हुई है, उससे प्रतीत होता है कि सरकार और पुलिस खनन और नशा माफिया के खिलाफ उनके द्वारा उठाई गई आवाज को दबाने के लिए पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
रायजादा ने कहा कि उनके पीए (PA) और ड्राइवर, पीएसओ (PSO) को छोड़ने संतोषगढ़ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हो रही लड़ाई को देख वहां खड़े हो गए। रायजादा ने कहा कि उनकी लड़ाई नशा माफिया के खिलाफ है ना कि नशा माफिया को बचाने के लिए। वहीं, रायजादा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके स्टाफ का मेडिकल रात को ही करवा दिया गया, जबकि पुलिस द्वारा अपने कर्मचारियों का मेडिकल आज दोपहर को करवाया गया।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि पुलिस (Police) राजनीतिक दबाव के तहत जानबूझकर विधायक सतपाल रायजादा की छवि को खराब करने का प्रयास कर रही है। मुकेश ने कहा कि विधायक सतपाल रायजदा का अवैध शराब मसले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी हताशा व निराशा में विधायक को बदनाम करने का प्रयास कर रही है उसमें कोई सफलता बीजेपी (BJP) को नहीं मिलेगी, क्योंकि जनता जागरूक है और जानती है कि सच क्या है।
उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे बनाने से पुलिस (Police) कुछ समय के लिए राजनीतिक लोगों की प्रशंसा पा सकती है, लेकिन ऐसे मामले कभी भी अंजाम तक नहीं पहुंच सकते, जो जबरन किसी को टारगेट करके बनाए गए हों। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने साफ किया है कि उनका किसी को मामले से कोई लेना देना नहीं है और वह पूरी तरह से जांच के लिए तैयार हैं, ऐसे में राजनीतिक दबाव में काम कर रही पुलिस को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।
- Advertisement -