- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) जिले की रहने वाली एक युवती (young woman) की लाश (dead body) गोवा (Goa) स्थित एक होटल से बरामद हुई है। बताया गया कि युवती चंडीगढ़ (Chandigarh) में रहकर जॉब करती थी। मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय अल्का सैनी शनिवार को नॉर्थ गोवा के एक होटल में मृत पाई गई। अल्का 20 अप्रैल को एक पुरुष साथी के साथ होटल में आई थी जो फिलहाल लापता है। अल्का के पुरुष साथी को आखिरी बार शनिवार को अज्ञात लोगों के साथ कमरे से बाहर जाते देखा गया था।
चाकू से काट दी गई थी गर्दन
घटना का पता शनिवार को तब चला जब एक वेटर ने होटल का दरवाजा खोला। शनिवार को जब मैंटेनेंस स्टाफ कमरे को साफ करने के लिए अंदर घुसा तो वहां महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। महिला की गर्दन पर चाकू से कटे होने के निशान दिखे। होटल स्टॉफ ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पणजी के गोवा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में अंजुना पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
बॉयफ्रेंड भी है चंडीगढ़ का रहने वाला
होटल के सीसीटीवी जब खंगाले गए तो पता चला कि स्टाफ के कमरे में घुसने के कुछ समय पहले ही लड़की के कमरे से दो लोग बाहर निकलकर गए थे। पुलिस इसके आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, दाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बॉर्डर के चेक प्वांइटों को अलर्ट कर दिया है। मर्डर के इस केस को गोवा के अंजना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड सुखविंदर सिंह की पहचान कर ली है। वह चंडीगढ़ का रहने वाला है।
- Advertisement -