-
Advertisement
Jairam Thakur : हिमाचल फॉर सेल जैसी परिस्थितियां, हॉली लॉज मुक्त कांग्रेस बना रहे सीएम सुक्खू
Jairam Thakur : शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (JairamThakur) ने कहा है कि प्रदेश में आज हिमाचल फॉर सेल जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है। जयराम ने आज शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला। हिमाचल को षड़यंत्र व साजिश के तहत बेचा जा रहा है, इसे लेकर सरकार को जवाब देना चाहिए। हिमाचल के होटलों को बेचने की पूरी तैयारी चल रही थी।हिमाचल में खनन (Mining) को लेकर ईडी(ED) की कार्रवाई हुई है, कुछ लोग इस मामले में गिरफ्तार (Arrest) हुए हैं। कहा जा रहा है कि वो लोग सरकार के करीबी है। अगर ये सच है तो बहुत चिंता का विषय है। जयराम ने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार का उद्देश्य होली लॉज मुक्त कांग्रेस कराना है। इस सरकार के मंत्री एवं डिप्टी सीएम भी मजबूर मंत्री बन के रह गए हैं। मजबूर मंत्री तानाशाही सीएम वाली सरकार कांग्रेस सरकार।
सरकार और संगठन में ताल मेल नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हुए कहा सुक्खू सरकार अपने 2 वर्ष का कार्यकाल लड़खड़ाते गिरते हुए, पूरा कर रही है। पूरा प्रदेश हैरान और परेशान है कि इस 2 साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने प्रदेश को 20 साल पीछे धकेल दिया है, इतिहास में यह सरकार सबसे निकम्मी सरकार मानी जाएगी। सरकार के 2 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और सरकार के मंत्री एवं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष को भी इसकी जानकारी नहीं है। यह साफ दिखता है कि सरकार और संगठन में ताल मेल नहीं है।
सरकार के वकील भी स्टेट गेस्ट होते हैं
जयराम ठाकुर ने कहा सीएम तो बिना सोचे समझे फैसले लेते हैं और उनको वापस भी ले लेते हैं। पूरे देश में हिमाचल प्रदेश हंसी का पात्र बन गया है और आप अपनी कैबिनेट और मंत्रियों के माध्यम से केवल स्पष्टीकरण है देते फिर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में चल रहे चिंता के 6 विषय गिनाए, जिसमें एक कंपनी के 64 करोड़ देने के बदले हिमाचल भवन को गिरवी रख दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वह कंपनी तो लिखित में सरकार के पक्ष में ब्याज राशि भी छोड़ने को तैयार थी पर सरकार सोई रही। सरकार सीपीएस को बचाने के लिए अभी तक 6 करोड़ का खर्च कर चुकी है और अब तो सुप्रीम कोर्ट में एक पेशी के 3 करोड़ रुपए दे रहे हैं, साथ ही सरकार के वकील भी स्टेट गेस्ट होते हैं।
हिमाचल ऑन सेल के फट्टे लगा दिए
जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन विभाग के 18 होटल बंद हो गए और हमने आप पर आरोप लगाया कि इनको बेचने की साजिश शुरू हो गई है, डिप्टी सीएम कुछ और कहते हैं। लगता है सीएम का मंत्रिमंडल के साथ भी तालमेल समाप्त हो गया है ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायालय की आड़ में आप चोरी के रास्ते से इन होटल को बेचने का प्रयास कर रहे थे।कर्मचारियों के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के उपरांत आप उनको नोटिस देते हैं और प्रिविलेज मोशन भी लाते हैं। इस सरकार ने हिमाचल ऑन सेल के फट्टे लगा दिए हैं, यह हिमाचल ऑन सेल की शुरुआत है।जिन अधिकारियों का विरोध सुक्खू जी करते रहे। सत्ता में आते ही सरकार का संचालन आपने उनके हाथ में दे दिया। ऐसी क्या मजबूरियां रही, यह सरकार मजबूर सरकार है।
दो कदम तो चार कदम पीछे चलती है सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम खनन का विरोध करते रहे और खनन को संरक्षण अपने ही दिया और जिन लोगों की ईडी में गिरफ्तारियां हुई वह लोग भी सरकार के करीबी माने जाते हैं।जयराम सरकार ने इस सरकार को फैसला पलटने वाली सरकार का खिताब दिया और ऐसे 10 फैसले भी गिनाए जिसमें टॉयलेट टैक्स, लगेज टैक्स, क्रेशर की अधिसूचना, वन मित्र इंटरव्यू, गेस्ट टीचर पॉलिसी का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि यह सरकार दो कदम आगे लेती है तो चार कदम पीछे चलती है यह सरकार विकास विरोधी और झूठ बोलने वाली सरकार है। इस सरकार में ना पेंशन समय पर, ना सैलरी समय पर मिलती है।