-
Advertisement
विधायक प्राथमिकता बैठकों का आ गया शेडयूल, तीन-चार फरवरी को होगी चर्चा
MLA Priority Meeting : शिमला। वार्षिक बजट 2025.26 में विधायकों की प्राथमिकताओं (MLA Priority) के निर्धारण के लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठकों का आयोजन 3 और 4 फरवरी, 2025 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) में किया जाएगा। तीन फरवरी, 2025 को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सोलन, चंबा, बिलासपुर और लाहुल-स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
चार फरवरी को शिमला-मंडी जिलों की बैठक
चार फरवरी, 2025 को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक शिमला और मंडी जिलों तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में (Annual Budget) वार्षिक बजट 2025.26 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार.विमर्श किया जाएगा। बैठकों में विधायकों से वर्ष 2025-26 के लिए मितव्ययिता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।
-संजू चैधरी