-
Advertisement
हिमाचल अगले By-Election की तरफ अग्रसर,तीन विधानसभा क्षेत्रों में ये रहे कांग्रेसी चेहरे
Three By-Elections In Himachal : शिमला। तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे (Three Independent MLA) मंजूर होते ही ये बात स्पष्ट हो गई है कि हिमाचल में एक बार फिर (By Election) उपचुनाव होने हैं। ये सब उस वक्त होने जा रहा है जब आम चुनाव व छह विधानसभा उपचुनाव के नतीजे अभी तक आए ही नहीं हैं। यानी हिमाचल को अब अगले तीन उपचुनाव की तैयारी में जुट जाना है। ये सब आज तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा के विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया द्वारा इस्तीफे मंजूर होने के बाद हुआ है। अब तीन विधानसभा क्षेत्रों (Dehra) देहरा,नालागढ़ च हमीरपुर में उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस (Congress) में टिकट के तलबगार भी सामने आने लगेंगे। बीजेपी (BJP) में तो लगता है कि तीनों ही निर्दलियों को टिकट मिलना लगभग तय ही है। कांग्रेस के टिकट के लिए जरूर मारो-मारी रहेगी।
देहरा में डॉ राजेश कांग्रेस के पास मजबूत चेहरा
अगर बात देहरा की करे तो होशियार सिंह अब बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने की रेस में हैं। उनके सामने बीजेपी के ही पूर्व मंत्री रमेश धवाला दीवार बनकर खड़े हुए हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी हाईकमान किसके सिर पर हाथ रखती है। कांग्रेस की बात करें तो देहरा से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहें डॉ राजेश शर्मा कांग्रेस के पास सबसे सशक्त कैंडिडेट है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि देहरा कांग्रेस को संजीवनी देने का काम डॉ राजेश शर्मा ने ही किया है। कांग्रेस देहरा से डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) पर दाव खेलती हुई नजर आ सकती है। हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ राजेश ने ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की मीटिंगके लिए भीड़ जुटाकर ये भी साबित किया कि वही सबसे सशक्त दावेदार हो सकते हैं। हालांकि,यहां टिकट के और भी दावेदार हो सकते हैं।
लखविंदर राणा कांग्रेस की भी देख रहे हैं राह
नालागढ़ की बात करें तो निर्दलीय विधायक रहे केएल ठाकुर (KL Thakur) को यदि बीजेपी से टिकट मिलता है तो ऐसे में लखविंदर राणा क्या करेंगे ये देखना सबसे महत्वपूर्ण रहेगा। ये वही लखविंदर राणा है जो कभी कांग्रेस के सगे हुआ करते थे पिछले विधानसभा में बीजेपी की टिकट पर लड़े और केएल ठाकुर से हार गए। उनका मन फिर से कांग्रेस की तरफ जाने का डोल रहा है। वहीं कांग्रेस के पास हरदीप बाबा भी है। पिछले विधानसभा चुनाव में लखविंदर राणा के बीजेपी में शामिल होने के बाद हरदीप बाबा को कांग्रेस ने टिकट दिया था। उन पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का हाथ है।
हमीरपुर में बिट्टू भी हो सकते हैं कांग्रेस के कैंडिडेट
सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर विधानसभा सीट की बात करें तो बीजेपी आशीष शर्मा पर दांव खेलेगी, ऐसा ही लग रहा है। ऐसे में कांग्रेस को यहां देखना रहेगा कि इनके सामने वे किसे खड़ा करेगी। पिछली बार विधानसभा चुनाव में डॉ पुष्पिन्द्र वर्मा कांग्रेस के कैंडिडेट थे। बीजेपी ने नरेन्द्र ठाकुर पर विश्वास जताया था। अब कांग्रेस के सामने सीएम के राजनीतिक सलाहकार (Sunil Sharma) सुनील शर्मा उर्फ बिट्टू और कुलदीप पठानिया जैसे चेहरे भी है जिन पर दांव खेला जा सकता है। हालांकि,अभी तो चुनाव की अधिसूचना होगी,उसके बाद ही ये सारी बाते स्पष्ट होंगी।
यह भी पढ़ें- ब्रेकिंगः विस अध्यक्ष ने स्वीकार किए तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे
-काजोल चौहान