-
Advertisement
Himachal | Nitin Gadkari | Bilaspur |
/
HP-1
/
Apr 16 20251 week ago
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के शिमला.धर्मशाला नेशनल हाईवे पर मंगरोट में बुधवार को यातायात बाधित हो गया। राजन कांत शर्मा नाम के व्यक्ति ने सड़क पर पत्थर और झाडिय़ां डालकर रोड को एकतरफा कर दिया। वह चाहता है कि विभाग सड़क से उसकी जमीन को बाहर निकाले। इसलिए ही उसने रोड पर पत्थर.झाडिय़ां डाल रास्ता बंद कर डाला। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Tags