-
Advertisement
प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र की सड़कों के लिए सीएम से मांगा अतिरिक्त धन
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मण्डी (Mandi) संसदीय क्षेत्र में सड़कों की जल्द मरम्मत के लिये लोक निर्माण विभाग (PWD) के केंद्रीय जोन को अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि मण्डी से कुल्लू-मनाली व लाहुल-स्पीति के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) को बहाल करने के लिये NHAI को अतिरिक्त मशीनरी लगाने को भी कहा जाना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने सीएम से कहा है कि जब तक पंडोह से कैंची मोड़ मार्ग पूरी तरह दुरस्त नही होता, तब तक बजौरा, कोटला,कटिंडी व चैलचोक गोहर पंडोह को मार्ग का उपयोग माल वाहक वाहनों के लिये किया जाना चाहिए।
मण्डी-कुल्लू सड़क को जल्द बहाल करें
प्रतिभा सिंह ने कहा कि सेब बहुल क्षेत्रों में सड़कों की बहाली सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे समय रहते पूरा करना है। अगर मण्डी-कुल्लू सड़क जल्द बहाल नही होती तो इससे इस क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं एलपीजी, पेट्रोल, डीजल,खाद्यान्न की भारी कमी के साथ साथ यहां के फलों सेब, सब्जियों की ढुलाई पर भी विपरीत असर पड़ सकता हैं। उन्होंने कहा कि इसी मार्ग से सेना की रसद भी जाती है, इसलिए इसे जल्द से जल्द बहाल करने के हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए।